उत्तराखंड के इन जिलों में कहर बनकर टूटेगी बारिश, सतर्क रहें…
देहरादून। राजधानी देहरादून में आधी रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है, जबकि प्रदेश के बाकी कई क्षेत्र में भी इसी तरह लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार यानि आज भी राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान पर्वतीय जनपदों से लेकर मैदानी जनपदों में भी बारिश रुक रुक कर होती रहेगी। अधिकतर जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना लगाई गई है।
राज्य में दो जनपदों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। गढ़वाल में चमोली जनपद जबकि कुमाऊं में बागेश्वर जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों ही जिलों के जिला प्रशासन को इन स्थितियों के चलते अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उधर दूसरी तरफ गढ़वाल में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह कुमाऊं में नैनीताल पिथौरागढ़ और चम्पावत के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। राज्य के मैदानी जनपद उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्ग भारी बारिश से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।