मनोरंजन

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे राजू श्रीवस्ताव, ब्रेन अभी भी सही से नहीं दे रहा रिस्पांस

ख़बर शेयर करें -

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत गंभीर बनी हुई है। राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप ने जानकारी दी कि गुरुवार रात उन्होंने खुद से पैर मोड़ा था। हालांकि ब्रेन अब भी सही से रिस्पांस नहीं दे रहा है। खतरा अभी भी बरकरार है। बता दें कि बुधवार को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद डॉक्टरों ने धमनी की ब्लाकेज को ठीक करने के लिए सीने में स्टेंट डाला था। बताया जाता है कि राजू श्रीवास्तव को अभी तक होश नहीं आया है। उनका ब्रेन सही से रिस्पांस नहीं दे रहा है। अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अब भी एम्स के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। एम्स के कार्डियोलाजी विभाग के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। गौरतलब हो कि गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को फोन करके राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इस दौरान राजनाथ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से भी बात करके उन्हें ढांढस बंधाया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जिम में व्यायाम करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक हो गया था। इसके बाद उन्हें एम्स के इमरजेंसी में भर्ती किया गयाए जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एम्स के सूत्रों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में खास सुधार नहीं है।