रामेश्वर : रामगंगा की तेज धार में बहा शव यात्रा में शामिल युवक, एसडीआरएफ /पुलिस तलाश में जुटी
लोहाघाट/चम्पावत/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से शव यात्रा में रामेश्वर आया एक युवक रामगंगा की तेज धार में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस न एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है।
बाराकोट चौकी के एएसआई नरेश कुमार ने बताया है कि मंगलवार की शाम को करीब साढ़े चार बजे भट्यूड़ा थरकोट पिथौरागढ़ के श्याम राम का निधन हो गया था। ग्रामीण शव दाह के लिए रामेश्वर घाट आए हुए थे। नदी में नहाने के दौरान अर्जुन राम (42) पुत्र मोहन राम रामगंगा नदी की लहरों की चपेट में आकर बह गया और लापता हो गया। एएसआई नरेश कुमार ने बताया एसडीआरएफ व पुलिस कर्मियों के द्वारा अर्जुन की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तलाश जारी है एएसआई नरेश कुमार ने कहा नदी का बहाव तेज होने व अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कल भी सर्च अभियान जारी रहेगा। मालूम हो रामेश्वर घाट में शव दाह के दौरान कई लोग जान गवा चुके हैं। कई बार लोग प्रशासन से घाट में जल पुलिस की तैनाती व सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर चुके हैं, पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।