लोहाघाट में रामलीला मंच निर्माण निगरानी समिति का गठन, सीएम धामी का आभार जताया

लोहाघाट/चम्पावत। नगर में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत लगभग एक करोड रुपये की लागत से रामलीला मंच निर्माण कार्य चल रहा है। राम लीला मंच निर्माण को लेकर श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता तथा महासचिव मुकेश शाह के संचालन मे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामलीला मंच निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से भव्य रामलीला मंच निर्माण को निर्माण निगरानी समिति का गठन किया गया। निर्माण निगरानी समिति में व्यापार संघ, सामाजिक संगठनों के लोगों को रखा गया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष मेहता ने बताया निर्माण समिति निर्माण कार्य में गुणवत्ता, निगरानी एवं भव्य मंच निर्माण के लिए समय-समय पर कार्यदायी संस्था एवं निर्माणकर्ता ठेकेदारों को सुझाव एवं निर्देशित करती रहेगी। कहा एक भव्य मंच का निर्माण करवाया जाएगा।
बैठक में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भूपाल सिंह मेहता, प्रहलाद सिंह मेहता, एडवोकेट नवीन मुरारी, प्रकाश चंद्र राय, प्रकाश चंद्र पुनेठा, डीडी पांडे, गणेश दत्त खर्कवाल, प्रेमलाल शाह, विपिन वर्मा, सुभाष बगौली, निर्मल माहरा, राजू गड़कोटी, राजेंद्र राय, नरेश चंद्र राय, चंद्रशेखर कलौनी, सुरेश सिंह फर्त्याल, मदन सिंह मेहता, गिरीश कुंवर, मनीष जुकरिया, गोविंद बोहरा, जगदीश लाल शाह, लोकेश पांडे, गिरधर अधिकारी, भैरव दत्त राय, शैलेंद्र राय, ब्रजेश माहरा, किरन पुनेठा, सुशीला बोहरा, रेखा पुजारी, सरोज पुनेठा सहित कई लोग मौजूद रहे।
