उधमसिंह नगरनवीनतम

उत्तराखंड में यहां दहन से पहले ही धड़ाम से गिरे रावण-कुंभकरण-मेघनाद के पुतले, मची अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक से रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले दहन से पहले ही धड़ाम से आ गिरे। जिससे तीनों पुतले क्षतिग्रस्त हो गए। अब आयोजनों की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात की जा रही है।

बता दें कि पूरे देश में आज दशहरा या विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन देश के छोटे-बड़े तमाम शहरों में शाम को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होता है। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी हर साल रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाता है, लेकिन इस बार पुतला दहन कार्यक्रम में मौसम ने अड़चन डाल दी है।

दरअसल, अचानक आई तेज हवा और बारिश के कारण रुद्रपुर के गांधी पार्क में खड़े किए रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले धराशायी हो गए। पुतलों के नीचे गिरने से क्षतिग्रस्त भी हो गए। आयोजकों ने गांधी मैदान में दशहरा की तैयारी करते हुए रावण, कुंभकरण और मेघनाद के विशाल पुतले बनाकर मैदान में खड़ा किया था। आयोजक और दर्शक शाम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मौसम ने अचानक ऐसा करवट लिया कि दहन कार्यक्रम से पहले पुतले तेज हवा और बारिश की भेट चढ़ गए। हवा का झोंका ऐसा आया कि लोगों के आंखों के सामने ही धड़ाम से पुतले नीचे आ गिरे। किसी का सिर टूटा तो किसी का हाथ और किसी पुतले का पैर। गमीनत रही कि इन पुतलों की चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आयोजक शाम तक वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गए थे।