खेलटनकपुर

टनकपुर के रवि ने रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल में जीता गोल्ड

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रुद्रपुर में इंडियन स्ट्रांगमैंन स्पोर्ट्स फेस्टिवल के तत्वाधान में उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल में टनकपुर के तीन युवाओं ने पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत कर टनकपुर सहित जनपद चम्पावत का नाम रोशन किया है। उनके स्वागत में मंगलवार को टनकपुर के फिटनेस जोन जिम सेंटर में तमाम युवाओं ने केक काटकर ख़ुशी का इजहार किया। फेस्टिवल में रवि यादव ने 82 किलो भार वर्ग में स्वर्ण , पवन रस्तोगी ने 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर और कार्तिक ने 56 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।


उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में समाज कल्याण युवा केंद्र में 12 मार्च को उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया। देर रात तक चले फेस्टिवल में देश प्रदेश के तमाम युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। चम्पावत जिले के टनकपुर के तीन युवाओं ने भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। टनकपुर पहुंचने पर इन युवाओं का तमाम लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीप चंद्र पाठक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, हरीश भट्ट, संजय गर्ग, नवीन पंत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीमन गुप्ता सहित तमाम लोगों ने युवाओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।