टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में चिकित्सकों व तीमारदारों के बीच हुए विवाद पर हुआ सुलह समझौता

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। उप जिला अस्पताल में चार दिन पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गई अभद्रता का मामला सुलझ गया है। इस मामले में सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तीमारदारों की ओर से चिकित्सकों से लिखित माफी मांगी गई।

बीते शुक्रवार की रात बिचई का एक ग्रामीण अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उप जिला चिकित्सालय लाया था। महिला की हालत गंभीर होने पर महिला चिकित्सक डॉ. भारती ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी। इसी बीच गर्भवती के पति और अन्य तीमारदारों ने चिकित्सकों के साथ अभद्रता व पीआरडी जवान के साथ हाथापाई कर दी थी। सोमवार को इस मामले में पटाक्षेप के लिए सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार और भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह महरा की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बात सुनी गई। तीमारदारों ने लिखित माफीनामा देकर माफी मांगी। सीएमएस डॉ. तिवारी ने बताया कि तीमारदारों के लिखित माफीनामा के बाद विवाद सुलझ गया है।