लड़ीधूरा में मां भगवती के मंदिर का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ


बाराकोट। सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं अपार आस्था के प्रतीक लड़ीधूरा में मां भगवती के मंदिर का पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह निर्माण कार्य अप्रैल से प्रारंभ होना था, लेकिन कोरोना वायरस के द्वितीय स्ट्रेन के संक्रमण की भयावहता से कार्य रोकना पड़ा। वर्तमान में स्थिति कुछ नियंत्रण में होने के पश्चात सोमवार 23 अगस्त से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि मंदिर के लिए कोई सरकारी बजट की व्यवस्था नहीं है। इसलिए समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि वह अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण कार्य में तन मन धन से सहयोग करें। मंदिर निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। वर्तमान में पहले चरण में साइड डेवलपमेंट (खलाई) स्थान चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में आज नगेंद्र कुमार जोशी, उमेश्वर सिंह अधिकारी, देवेंद्र सिंह अधिकारी, परमानंद जोशी, महेश चंद्र जोशी, चरण दत्त जोशी, बची राम जोशी आदि मौजूद रहे।

