लोहाघाट पीजी कॉलेज की रेखा मौनी को विवेकानन्द के राष्ट्रवाद पर मिली पहली पीएच डी, स्वामी जी पर शोध करने वाली पहली छात्रा बनीं
लोहाघाट। स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय की छात्रा रेखा मौनी ने स्वामी विवेकानन्द जी के राष्ट्रवाद पर पहली पीएचडी की उपाधि हांसिल कर महाविद्यालय को उसके नाम के अनुरूप गौरवान्वित किया है। रेखा उत्तराखण्ड की पहली छात्रा हैं, जिनके इस प्रयास को सफलता मिली है। पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान में टॉपर रही रेखा ने सात वर्ष पूर्व यह प्रयास शुरू किया था। इसकी सफलता आज नैनीताल में आयोजित दीक्षान्त समारोह में ऑनलाइन के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों पीएचडी की उपाधि मिलने पर पूरी हुई। रेखा के इस प्रयास में अद्वैत आश्रम मायावती के विद्वान अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानन्द जी महाराज का मार्गदर्शन आगे बढ़ने की प्रेरणा रही। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की पहली छात्रा को पीएचडी मिलने पर जहां उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीडी सूंठा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर लगातार जुड़ती जा रही नई कड़ियों के लिए प्राचार्य एवं उनके सहयोगियों को बधाई दी है, वहीं उन्होंने छात्रा के ज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है। प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय को उसके नाम के अनुरूप गौरवान्वित करने के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. स्वाति बिष्ट आदि ने पीएचडी धारक रेखा मौनी को बधाई दी है।