नवीनतम

टनकपुर आवासीय विद्यालय में रेखा अध्यक्ष व कोमल चुनी गईं उपाध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को छात्रावास सदन के लिए चुनाव कराए गए। जिसमें रेखा बिष्ट को अध्यक्ष, कोमल को उपाध्यक्ष और नीतू को अनुशासन मंत्री चुना गया। इनके अलावा निकिता को भोजन व्यवस्था और प्रीति को स्वच्छता व्यवस्था के लिए चुना गया। विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। जिनमें सभी छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारियों को सही ठंग से निभाने की शपथ ली। इसके साथ ही विद्यालय में छात्राओं के विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की वार्षिक योजना तैयार की गई। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, मैं भी बेटी हूं मुझे भी जीने का हक है, मां बेटी मेला आदि कार्यक्रमों के तहत बेटी बचाओ मुहिम को जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर मनु तिवारी, संजू चंद, रेनू वल्दिया, संगीता सिंह, अर्चना उप्रेती आदि मौजूद रहीं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड