बाराकोट के पूर्व बीडीओ सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, धमकाने का है आरोप
चम्पावत जनपद के बाराकोट विकासखंड के तत्कालीन बीडीओ सहित पांच ब्लॉक कर्मियों पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोहाघाट पुलिस के अनुसार बाराकोट विकासखंड के ढटीगांव निवासी लक्ष्मण नाथ ने न्यायालय में अर्जी दी। बताया कि 13 फरवरी 2021 को बाराकोट में मनरेगा का सोशल ऑडिट हुआ। इस दौरान हुई जनसुनवाई में लक्ष्मण ने विकास कार्यों से संबंधित जानकारी लेने के लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया कि वहां मौजूद तत्कालीन बीडीओ महेंद्र कांडपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संजय आर्य, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, उप कार्यक्रम अधिकारी के साथ आए नकाबपोश व्यक्ति ने उनका प्रार्थना पत्र फाड़ दिया। गालीगलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। नकाबपोश व्यक्ति ने उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपये भी छीन लिए। एसओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया है कि मामले की जांच एसआई अंजू यादव कर रहीं हैं।