क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भंडारबोरा जिला पंचायत सीट के प्रत्याशी रहे कमल रावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष को धमकी देने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारतीय जनता पार्टी के चम्पावत जिला कार्यालय में घुसकर जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत के खिलाफ गाली गलौज करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने भंडारबोरा जिला पंचायत सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े कमल रावत के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूरा मामला पार्टी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी प्रदीप कुमार उप्रेती के सामने का बताया गया है। इसके चलते उप्रेती की शिकायत पर आरोपी जिला पंचायत सीट भंडारबोरा के प्रत्याशी रहे कमल रावत के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिलाध्यक्ष ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी पार्टी के प्रदेश संगठन को भी दी है।

सीसीटीवी फुटेज व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत।


पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक 7 अगस्त की अपराह्न 2:07 बजे कमल रावत छतार स्थित भाजपा के चंपावत जिला कार्यालय के बरामदे में घुसा। उस वक्त भाजपा कार्यालय के कर्मी प्रदीप कुमार उप्रेती बरामदे के सोफे में लेटे थे। जबकि जिलाध्यक्ष पार्टी संबंधी कार्य में मशगूल थे। आरोप है कि इसी दौरान रावत ने जिलाध्यक्ष को गाली दी जान से मारने की धमकी दी। दावा है कि इस वाकये की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। बताया गया है कि रावत के साथ मंच क्षेत्र का एक अन्य व्यक्ति भी था। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर 7 अगस्त को कमल रावत के खिलाफ बीएनएस की धारा 333 / 351 (2) व 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में कमल रावत का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Ad