जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

28 एकड़ खनन का मामला # ठेकेदार की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उचौलीगोठ के 28 एकड़ खनन के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने खनन का विरोध करने के दौरान जेसीबी और डंपर चालक के साथ मारपीट की। ठेकेदार तरुण पंत पुत्र दिनेश चंद्र पंत की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच करने के बाद पुष्कर सिंह निवासी खेतखेड़ा, मनोहर सिंह पुत्र जोत सिंह निवासी उचौलीगोठ, पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी उचौलीगोठ, मोहन सिंह पुत्र देव सिंह निवासी उचौलीगोठ व आनन्द महर पुत्र हयात सिंह महर व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 336, 427, 149 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि 28 एकड़ खनन क्षेत्र में दो पक्षों में टकराव हुआ। जिसके बाद खनन का विरोध कर रहे लोगों ने ठेकेदार के वाहनों डंपर एवं जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ की। जिसके बाद ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना जारी है।

Ad
Ad