उत्तराखण्डनवीनतम

यूपी के बाहुबली पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, रामगढ़ स्थित वक्फ संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर वक्फ की संपत्ति खुर्द बुर्द और जाली दस्तवेजों से खरीद फरोख्त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक गौला पुल काठगोदाम निवासी वक्फ सचिव हसमत अली की ओर से तहरीर मिली है। कहना है कि विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन है। जमीन वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोप लगाया कि पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी निवासी सिडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर भूमि अपने नाम कर ली। इसके अलावा आशीष गुप्ता निवासी तिकोनिया, चंदन सिंह निवासी सुंदरखाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढेला, मोहन बहादुर ने भूमि की गलत तरीके से खरीद फरोख्त की। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सीओ भवाली नितिन लोहनी ने बताया है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 415, 416, 417, 419, 420, 463, 464, 465, 467, 470, 471 व वक्फ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad