बनबसा

शारदा नहर बनबसा में डूब रहे बुजुर्ग व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय युवक के सहयोग से शारदा नहर में डूब रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को सकुशल बचाया। सोमवार को करीब तीन बजे शारदा बैराज चौकी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नहर में डूब रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति शारदा कैनाल के तेज बहाव में बहा जा रहा है। चौकी शारदा बैराज में नियुक्त गोताखोर देवेंद्र गोस्वामी एवं स्थानीय व्यक्ति दीपू पुत्र राम सिंह निवासी मीना बाजार ने साहस का परिचय देते हुए शारदा कैनाल की तीव्र जलधारा में डूब रहे वृद्ध व्यक्ति धर्मपाल गोस्वामी पुत्र खेमकरण गोस्वामी निवासी ग्राम कुंद्रा कोठी, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश आयु 65 वर्ष लगभग को डूबने से बचाते हुए सकुशल रेस्क्यू किया गया। पूछताछ में धर्मपाल गोस्वामी ने बताया गया कि वह घर से सिद्ध बाबा दर्शन के लिए आए हैं। शारदा कैनाल में अचानक पैर फिसलने से नहर की तीव्र धारा में बह गए। पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को मामले से अवगत कराया। बुजुर्ग ने पुलिस व स्थानीय युवक की भूरी- भूरी प्रशंसा की। पुलिस टीम में देवेंद्र नाथ गोस्वामी गोताखोर चौकी शारदा बैराज, HC संजय शर्मा, HC रघुनाथ गोस्वामी, राकेश मुरारी व स्थानिय रेस्क्यूअर दीपू पुत्र राम सिंह निवासी मीना बाजार शामिल रहे।