चम्पावत : क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में लिया गया सीएम परिकल्पना को धरातल पर उतारने का संकल्प
योजनाओं व नियमों का सही क्रियान्वयन करने वाले जनप्रतिनिधि ही होंगे सफलत : जिलाधिकारी
चम्पावत। क्षेत्र पंचायत चम्पावत की प्रथम बैठक ब्लाक प्रमुख अंचला बोहरा की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार में आयोजित हुई। गुरुवार को आयोजित हुई बैठक में सभी नवनिर्वाचित सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ करते हुए प्रमुख अंचला बोहरा ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना को धरातल पर उतारना है और विकास के नए आयाम स्थापित करने हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सदन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यकाल आपदा के चुनौतीपूर्ण समय में प्रारम्भ हो रहा है। मातृशक्ति एवं जनप्रतिनिधि सकारात्मक मुद्दों पर मिलकर कार्य करें और एक टीम की तरह आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं नियमों को सही ढंग से लागू करने वाले प्रतिनिधि ही सफल होंगे। जिलाधिकारी ने स्किल डेवलपमेंट और नई तकनीकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन चन्द्र पांडेय, कनिष्ठ उप प्रमुख मनोज जोशी, खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार सहित विद्युत, जल संस्थान, लोक निर्माण, सिंचाई, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं समस्त नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित रहे।
