जनपद चम्पावतस्वास्थ

सेवानिवृत्त चीफ फार्मेसिस्ट जीसी कांडपाल का धरना समाप्त

Ad
ख़बर शेयर करें -
धरना दे रहे जीसी कांडपाल से वार्ता करने पहुंचे सीएमओ व पीएमएस।

चम्पावत। रिटायरमेंट के बाद विभिन्न देयकों का भुगतान न होने से परेशान चल रहे चीफ फार्मेसिस्ट जीसी कांडपाल ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला अस्पताल परिसर में धरना शुरू कर दिया था। उनका आरोप था कि ​उन्हें सेवानिवृ​त्त हुए कई महीने बीते गए हैं, लेकिन आज तक उनके देयकों का भुगतान नहीं हो सका है। ​फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी और जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.एचएस ऐरी ने जीसी कांडपाल से वार्ता की और उनकी मांगों पर शीघ्र ठोस कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। इस पर कांडपाल ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Ad
https://champawatkhabar.compharmacist-association-celebrated-world-pharmacist-day-cmo-said-strong-pillars-of-pharmacist-department/
Ad