चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में राजस्व विभाग ने चलाया राजस्व वसूली अभियान, एक बकायेदार को बंदी गृह में डाला, जारी की गई बड़े बकायेदारों की सूची

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर राजस्व विभाग ने बकायेदारों से वसूली अभियान चला दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम ने एक बकायेदार को हिरासत में लेकर बंदी गृह में डाल दिया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी द्वारा टीम गठित कर टनकपुर व बनबसा में राजस्व विभाग ने वसूली अभियान चलाया। इस दौरान धनराशि जमा नहीं करने पर एक बकाएदारों को पकड़कर बंदीगृह भेजा है। बुधवार को एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें दस बड़े बकाएदारों की सूची में शामिल जोगा सिंह निवासी झालाकुडी ने बकाए की धनराशि जमा नहीं की थी। वह इससे लगातार बचने का प्रयास कर रहा था। इस पर उसे हिरासत में लेकर बंदी गृह में डाला गया है। बताया कि पूर्व में भी दो बकायेदारों को भी हिरासत में लिया गया। आगे भी वसूली अभियान जारी रहेगा। अभी तक बकायेदारों से 3.15 लाख की वसूली हो गई है।

Ad

Ad Ad Ad