राजस्व विभाग की टीम ने चल्थी बेलखेत क्षेत्र में छापा मारा, एक डंपर कब्जे में लिया
चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकरी शिवचरण दिर्वेदी व उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल के दिशा निर्देशन में रविवार की देर शाम राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार ज्योति नप्लचयाल के नेतृत्व में बेलखेत व चल्थी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापामार की कार्यवाही की गई। टीम को भंडारण क्षेत्र में अवैध तरीके से रेता भरा एक टिप्पर मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही टीम ने खनन क्षेत्र में रात्रि गस्त कर निरिक्षण किया। छापामार कार्यवाही में राजस्व निरिक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी, राजस्व उप निरिक्षक अनुज उप्रेती, नीरज कुमार, पीआरडी जवान प्रकाश सिंह कुंवर शामिल रहे। तहसीलदार ने बताया की क्षेत्र में किसी भी क़ीमत में अवैध खनन को नहीं होने दिया जाएगा। निकट भविष्य में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की जाएगी। अवैध खनन पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाही की जाएगी।