चम्पावत : विद्यालयों में बढ़ेगी सड़क सुरक्षा जागरूकता, ई-चालान प्रणाली होगी मजबूत
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात सुचारू संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत 15 सितम्बर तक अभियान के तहत सड़क मरम्मत कार्य तेज़ी से करने के निर्देश। पुलिस अधिकारियों को ई-चालान प्रणाली का उपयोग बढ़ाने और चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सड़क एजेंसी एवं नालियों की सफाई हेतु नालियों और जल निकासी व्यवस्था की सफाई को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश। सड़कों के संवेदनशील स्थलों का तकनीकी आंकलन करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने रोड सुरक्षा के प्रति बच्चों और युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और यातायात सुरक्षा प्रभावी रूप से लागू हो। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ टनकपुर सुरेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवो मोहन चंद्र पलडिया, हितेश कांडपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।