टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती होने जा रहे युवाओं के लिए रोडवेज ने की बसों की व्यवस्था
टनकपुर। पिथौरागढ़ जिले में चल रही टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। शनिवार को 10 अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं, जबकि रविवार को 12 बसें चलाई गईं।
परिवहन विभाग के एआरएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि भीड़ और अधिक बढ़ी तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलने से भर्ती में जाने वाले युवाओं को काफी सहूलियत मिल रही है। इधर कई टैक्सी चालक मजबूरी का नाजायज लाभ उठा रहे हैं। टनकपुर से पिथौरागढ़ तक दोगुना से भी अधिक किराया लिए जाने की शिकायत मिल रही है। टैक्सी चालकों द्वारा अक्सर टैक्सी स्टैंड से सवारी न भरकर रोडवेज बस स्टेशन के भीतर और उसके आसपास से सवारी ले जा रहे हैं।
सुबह 4 बजे से सुबह 8 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन के पास टैक्सियां आड़े तिरछे खड़े कर दिए जाने से अफरा-तफरी का माहौल रहता है। साथ ही यात्रियों और लोगों को भी आने-जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है, लेकिन उस समय पुलिस जवान बस स्टेशन के आसपास न होने से एक ओर जहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, वहीं दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इधर प्रादेशिक सेना भर्ती 27 नवंबर तक चलेगी। जिसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के युवा ट्रेनों और परिवहन निगम की बसों के जरिए टनकपुर पहुंच रहे हैं।