टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रोडवेज बस, बाल बाल बचे 33 यात्री
चम्पावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शनिवार को रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अलबत्ता चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पिथौरागढ़ से बरेली जा रही बस को पहाड़ी से टकराने से बस खाई में लुढ़कने से बच गई, जिससे 33 यात्री बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 53 किलोमीटर दूर सूखीढांग के पास तीन अगस्त शनिवार को पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक के मुताबिक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर टकरा कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया। पहाड़ी के पास मलवे से बस के टकराने से यात्री सुरक्षित बच गए। इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर जाम की नौबत आई। बाद में बस को हटा कर एनएच को आवाजाही के लिए सुचारू किया गया। महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया है कि बाद में बस के यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस के जरिए बरेली के लिए रवाना किया गया। दो दिन पहले यानी 1 अगस्त को ही पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली जा रही एक बस (यूके 07 पीए 4299) पिथौरागढ़ से 65 किलोमीटर दूर लोहाघाट के पास देवराड़ी बैंड में फेन वेल्ट की खराबी से 3 घंटे तक खड़ी रही। आए दिन रोडवेज बसों के खराब होने और तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें जान का भी खतरा रहता है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों का रोडवेज की सेवा से मोह भंग हो जाए तो आश्चर्य की बात नहीं होगी।