लोहाघाट में संपन्न हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन के चुनाव, रमेश मुरारी निर्विरोध चुने गए शाखा अध्यक्ष
लोहाघाट/चम्पावत। सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो में प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश पर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के चुनाव संपन्न हुए। क्षेत्रीय मंत्री मनोज मिश्रा व कमेटी की देखरेख में हुए चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि रमेश मुरारी शाखा अध्यक्ष, जगदीश सिंह व किशन सिंह उपाध्यक्ष, महिपाल सिंह मंत्री, चरण सिंह /शंकर कार्की संयुक्त मंत्री, संतोष कुमार संगठन मंत्री, मुकेश कुमार मीडिया प्रभारी, गजेंद्र द्विवेदी व प्रकाश मुरारी कोषाध्यक्ष, जाकिर अली, मुकेश चंद, कुंदन सिंह, मोहन कोहली, कन्हैया लाल व रमेश त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। इस मौके पर नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष रमेश मुरारी व क्षेत्रीय मंत्री मनोज मिश्रा ने कहा डिपो की प्रमुख समस्या बसों की कमी, डिपो में एजीएम, फोरमैन, स्टेशन प्रभारी के रिक्त पद तथा वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स का न मिलाना है। जिस कारण डिपो की स्थिति काफी दयनीय चल रही है। उन्होंने कहा संगठन सरकार से डिपो की इन समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग करेगा। इसके अलावा लोहाघाट में रोडवेज कार्यालय का निर्माण करने की मांग भी सरकार से की जाएगी। कहा डिपो की बसें समय पूरा कर चुकी हैं, जिस कारण आए दिन बसे रास्ते में खराब हो रही हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतें होती हैं और डिपो की आय भी प्रभावित होती है। इसके अलावा चम्पावत और लोहाघाट के बस अड्डे में टैक्सियों व प्राइवेट वाहनों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने कहा संगठन इन मांगों को लेकर संघर्ष करेगा तथा रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं के लिए कार्य करेगा।
