चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

2027 विस चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम : विपुल मैंदोली

Ad
ख़बर शेयर करें -

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का चम्पावत जिले में जोरदार स्वागत, बाराकोट, लोहाघाट, चम्पावत, अमोड़ी, टनकपुर, बनबसा में हुए कार्यक्रम

चम्पावत। भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली का चम्पावत जिले में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। बाराकोट, लोहाघाट, चम्पावत, अमोड़ी, टनकपुर और बनबसा में स्वागत कार्यक्रम हुए।

Ad

भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय की अध्यक्षता में स्वागत कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है। 2027 के विधानसभा चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी और उनके दम पर ही भाजपा हैट्रिक भी लगाएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले दल भाजपा की विचारधारा से जुड़कर समाज के हित में कार्य करें। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, दर्ज़ा मंत्री श्याम पांडेय, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, नगर मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा सहित भाजयुमो व भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।