रुड़की फायरिंग विवाद: MLA उमेश कुमार बोले मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं, बस समाज में शांति रखें लोग
देहरादून/रुड़की। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद पर अब नया मोड़ आ गया है। चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद पहली बार विधायक उमेश कुमार ने सामने आकर पूरे विवाद के बाद माफी मांगने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसी से न डरने वाले हैं और ना ही किसी की धमकी को सहने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा, समाज में जिस तरह से माहौल पैदा हो रहा है। उसके बाद उन्होंने यह सोचा है कि अगर उनके माफी मांगने से यह विवाद और समाज में संघर्ष रुकता है तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं। अपने पूरे बयान के दौरान विधायक उमेश कुमार फिर ये दोहराते हुए नजर आए कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी की। इसलिए यह सारा विवाद हुआ, लेकिन जिस तरह से अब इस विवाद को सामाजिक विवाद से जोड़ा जा रहा है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि, वह नहीं चाहते कि लक्सर और खानपुर में माहौल खराब हो। विधायक उमेश ने हरिद्वार एसएसपी से भी अपील करते हुए कहा कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है तो वह हरिद्वार पुलिस के पास आने के लिए तैयार हैं।
https://www.facebook.com/watch/?v=629501519735998
उमेश कुमार द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में वह बात करते-करते हुए इमोशनल भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि राजनीति में आने के बाद मेरा यह हाल होगा। मैं राजनीति के लायक ही नहीं हूं। इन लोगों ने मेरे साथ भी वही किया जो हमेशा से कुछ लोगों के साथ यह लोग करते आए हैं। वह सर्व समाज की राजनीति करने के लिए यहां पर आए थे, लेकिन अब वह सोच रहे हैं कि राजनीति छोड़ दें’। रोते हुए विधायक उमेश ने कहा, ‘अगर कोई व्यक्ति उनकी मां के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो वह चुप नहीं बैठेंगे। ना तो वह किसी से डरते हैं और ना ही कोई धमकाने की कोशिश करे’।
आज जुटी सैकड़ों की भीड़
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के रंगमहल में बुधवार को सैकड़ों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जो उनके समर्थन के लिए यहां पर पहुंची थी। उसके बाद अचानक से विधायक उमेश का यह वीडियो आना विवाद को नये मोड़ की तरफ ले जाने का इशारा करता है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिलहाल दोनों के बीच चल रहा यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने दोनों ही नेताओं के आपराधिक रिकॉर्ड तलब किए हैं। ऐसे में देखना यह बेहद जरूरी है कि नैनीताल हाईकोर्ट आने वाले दिनों में दोनों ही नेताओं के मामले में क्या टिप्पणी करता है।