टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : जिये पहाड़ समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी “पिंकी” के नेतृत्व में समिति के सदस्यों व नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टनकपुर नगर क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण नगर के कई हिस्सों में मिट्टी, मलवा आदि आ जाने के कारण नगर क्षेत्र में आम जनता को दिक्कतें आ रही है। जिसकी साफ-सफाई नगर पालिका परिषद, टनकपुर के स्वच्छकों द्वारा की जा रही है। जिसके कारण टनकपुर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने वर्षा ऋतु रहने तक 20 मजदूरों को नगर पालिका परिषद टनकपुर क्षेत्र में व्यवस्थित करने की व्यवस्था की जाए। जिससे टनकपुर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान चर्चित शर्मा, गोलू साहनी, श्याम कुमार, करन सिंह चन्द, मोहन मेवाड़ी, आसिफ खान, अर्श अंसारी, मोहन सिंह, सुभाष राजपूत आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।