जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

लोहाघाट के केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण को मिले 37.19 करोड रुपए

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी ने बताया है कि केन्द्रीय विद्यालय लोहाघाट के स्थाई भवनों के निर्माण को भारत सरकार द्वारा 37.19 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया है कि 2004 में लोहाघाट में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की गई थी, तब से यह विद्यालय जिला पंचायत के पुराने भवनों में संचालित किया जा रहा है ।विद्यालय की स्थापना के लिए लोहाघाट के छमनियाचौड में 4.8 एकड़ भूमि विभाग को आवंटित है। प्रधानाचार्य त्यागी ने अवगत कराया कि 37.19 करोड़ रुपए की लागत से प्रशासनिक भवन समेत 40 कक्षा-कक्ष, खेल का मैदान पार्किंग शिक्षकों हेतु आवास, विद्यालय तक सड़क व पहुंच मार्ग समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में विद्यालय में 470 बच्चे अध्ययनरत हैं।

Ad
Ad