उत्तराखण्ड

चलता हुआ गिरा पंखा, बाल बाल बचे पत्रकार और सूचना विभाग के अधिकारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। आज मीडिया सेंटर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना हुई कि तमाम पत्रकार राज्य कैबिनेट की बैठक कवर करने मीडिया सेंटर में मंत्री सुबोध उनियाल का इंतजार कर रहे थे। इंतजार क्योंकि लंबा हो रहा था इसलिए कोई पत्रकार इधर तो कोई उधर बैठा था। ऐसे में मीडिया सेंटर के हॉल के ठीक पीछे रेस्ट रूम में चलता हुआ पंखा धड़ाम से नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि पंखा किसी के ऊपर नहीं गिरा। वहां पर सूचना विभाग के उपनिदेशक और कुछ वरिष्ठ पत्रकार भी बैठे हुए थे।

Ad
Ad