जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षाहादसा

दुखद खबर: प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत, पांच बच्चे हुए घायल

ख़बर शेयर करें -
घटना स्थल का निरीक्षण करते डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी।

चम्पावत। जनपद में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे घायल हैं। हादसे की खबर मिलते ही शिक्षा महकमे के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही आनन फानन में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी व अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। डीएम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्कूट स्टाफ व ग्रामीणों से पूरे हादसे की जानकारी ली। डीएम ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रा सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शौचालय की जर्जर छत है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। एसडीएम रिंकू बिष्ट मौके पर हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों में घटना को लेकर रोष है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। डीएम भंडारी ने बताया कि घायल हुए पांच बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी पांचों ठीक हैं।

Ad