खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : क्रास कंट्री दौड़ में सागर धौनी, सोनी व आरुष रहे प्रथम स्थान पर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय चम्पावत के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद मुख्यालय में विभिन्न वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर ढकना-बडोला रोड होते हुए डुगरासेठी तक और पुनः अंबेडकर पार्क पर आकर समाप्त हुई।

Ad

कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, बीडीसी सदस्य तारा दत्त जोशी मौजूद रहे। दौड़ के विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ओपन बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर सिंह धौनी, द्वितीय सुनील कुमार, तृतीय नितिन सिंह, चतुर्थ रमेश सिंह, पंचम निखिल भट्ट एवं षष्ठम स्थान प्रकाश भट्ट ने प्राप्त किया। ओपन बालिका वर्ग में प्रथम सोनी, द्वितीय उषा, तृतीय गीतिका महर, चतुर्थ सुमन, पंचम रिया एवं षष्ठम स्थान अनिशा को मिला। वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में प्रथम आरुष, द्वितीय करण कुमार, तृतीय राजीव सिंह, चतुर्थ रघुबर सिंह, पंचम कमल बोहरा एवं षष्ठम नितिन सिंह बोहरा रहे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंदन सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई, जिससे कार्यक्रम को सामाजिक चेतना का स्वरूप मिला।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, पुलिस निरीक्षक बीएस बिष्ट, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी, शिक्षा विभाग से अमित वर्मा, तुषार वर्मा, रमेश जोशी, पुष्कर शर्मा, नंद राम, युवा कल्याण विभाग से व्यायाम प्रशिक्षक शंकर सिंह, सुरेश जोशी, खेल विभाग से चंद्र शेखर ओली, एथलेटिक्स कोच मोहन सिंह राणा, प्रकाश सिंह, सुनील जोशी, उमेश राय, कमल सिंह, नारायण जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।