उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सागर पांडेय ने किया चम्पावत जिला टॉप
चम्पावत जिले ने हाईस्कूल बोर्ड में उत्तराखंड में दिया सबसे बेहतरीन परीक्षा परिणाम

चम्पावत। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में चम्पावत जिले के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। जिले ने हाईस्कूल बोर्ड में उत्तराखंड में सबसे बेहतरीन परीक्षा परिणाम दिया है। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि हाईस्कूल में परीक्षाफल 96.97 प्रतिशत रहा, जो 2024 की अपेक्षा 3.69 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल सफलता का ये प्रतिशत 93.28 प्रतिशत था। हाईस्कूल में 2876 परीक्षार्थियों में से 2789 परीक्षार्थी पास हुए।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चम्पावत के सागर पांडेय ने 98 प्रतिशत (500 में से 490 अंक) हासिल कर न केवल जिले में प्रथम स्थान हासिल किया, बल्कि उत्तराखंड की मैरिट में भी जगह बनाई है। उन्होंने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। खेतीखान डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट इंटर कॉलेज के लोकेश कर्नाटक 97.60 प्रतिशत (500 में से 488 नंबर) अंकों के साथ जिले में दूसरे नंबर पर रहे।

इंटर बोर्ड में चंपावत जिले में 2816 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 2786 ने परीक्षा दी और 2503 (83.92 प्रतिशत) पास हुए। पास होने वालों का आकड़ा पिछली बार की अपेक्षा 1.48 प्रतिशत ज्यादा रहा। इंटर बोर्ड में रीठाखाल के कपिल भट्ट ने 92.20 प्रतिशत अंक के साथ पहले नंबर पर रहे। राजकीय हाईस्कूल फुंगर चम्पावत की गीतांजलि पुजारी 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे व जीआईसी अमोड़ी के अनुज भट्ट 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर हे।
हाईस्कूल के चंपावत जिले के टॉप टेन छात्र-छात्राएं :-
1- सागर पांडेय, विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, चम्पावत, 98.00 प्रतिशत ।
2- लोकेश कर्नाटक, डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट इंटर कॉलेज खेतीखान, 97.60 प्रतिशत।
3- गीतांजलि पुजारी, राजकीय हाईस्कूल फुंगर चम्पावत, 97.20 प्रतिशत ।
4- अनुज भट्ट, जीआईसी अमोड़ी, 96.80 प्रतिशत।
5- आंचल गहतोड़ी, विवेकानंद विद्यामंदिर पाटी, 96.40 प्रतिशत।
6- आयुष सिंह बोहरा, जीआईसी अमोड़ी, 96.00 प्रतिशत।
7- पवन सिंह, जीआईसी अमोड़ी, 95.20 प्रतिशत।
8- आशीष भट्ट, मॉर्डन इंटर कॉलेज, 94.60 प्रतिशत ।
9- चंदन जोशी, जीआईसी लोहाघाट, 94.60 प्रतिशत ।
10- राहुल शर्मा, जीआईसी पाली, 94.40 प्रतिशत।
11- उषा बोहरा, विवेकानंद विद्या मंदिर, 94.40 प्रतिशत।
12- लक्षित भंडारी, विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, चम्पावत, 94.00 प्रतिशत।
