चम्पावत # कार्यबहिष्कार पर डटे हैं सैनिक कल्याण बोर्ड कर्मचारी, ये हैं मांगें


चम्पावत। सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला पूर्व सैनिक एवं पुनर्वास विभाग में तैनात कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है। सैनिक कल्याण बोर्ड कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर विरोध, प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, विभागीय संविदा, समान वेतन समान कार्य, सातवें वेतनमान आदि का लाभ दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष इन मांगों को लंबे समय से उठाया जा रहा है, लेकिन किसी भी स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। कार्यबहिष्कार करने वालों में नरेंद्र चंद्र, संजय जोशी, हरीश चंद्र पंत, ललित अधिकारी, महेश चंद्र जोशी, भीमनाथ, किशोर थापा, पार्वती देवी आदि शामिल रहीं।

