खेलजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : मिनी गोरल कप फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी एबीसी अल्मा मेटर की टीम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय के गोरल चौड़ मैदान में मिनी गोरल कप अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को खेला गया। एबीसी अल्मा मेटर की टीम ने टाई ब्रेकर में 3-1 से जीत दर्ज की।

गोरल चौड़ मैदान में फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट और मदन सिंह महर ने किया। फाइनल मैच माउंट कार्मल और एबीसी अल्मा मेटर के बीच में खेल गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद टाई ब्रेकर में एबीसी अल्मा मेटर ने 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल जीता। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रेफरी नितिन तड़ागी, विकास चौधरी, संदीप ढेक और उद्घोषक तुषार रहे। इस दौरान महेंद्र सिंह बोहरा, मंदीप ढेक, विजय चौधरी, चंदन बोहरा, मुकुल ढेक, हेमंत वर्मा, मुन्ना राय आदि लोग मौजूद रहे।