उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

शादी में शामिल होने आए सेल्स मैनेजर की ट्रक से कुचलकर मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। दोस्त के भांजे की शादी में शामिल होने आए इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Ad

बुलंदशहर (यूपी) के गांव रुखी भगवानपुर निवासी वीर सिंह चौहान (65) पुत्र महावीर सिंह परिवार सहित दिल्ली स्थित दुर्गा पार्क आरजेड-2 सी गली नंबर 11 में रहते हैं। वह दिल्ली में इंडियन ऑयल कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं।

दो मार्च को वह अपने दोस्त विष्णु दत्त के भांजे की शादी में शामिल होने अल्मोड़ा गए थे। बुधवार को अल्मोड़ा से बरात काशीपुर के मानपुर रोड स्थित अभिनंदन रिजॉर्ट में आई थी। वीर सिंह और विष्णु शादी में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे कार से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे।
रिजॉर्ट के बाहर उन दोनों के अलावा दो महिलाएं भी दिल्ली जाने के लिए कार में बैठने की तैयारी कर रही थीं। कार का एक दरवाजा खुला था और वीर सिंह उसके पास खड़े थे। इस दौरान एक बैक हो रहे ट्रक के पिछले हिस्से से कार का दरवाजा टकरा गया। धक्का लगने से गिरे वीर सिंह की ट्रक के पिछले टायर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।


भयावह हादसे से शादी के माहौल में मातम पसर गया। कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह अपने पीछे दो बेटे योगेश व कुलदीप और बेटी नीतू समेत अन्य परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

Ad