जनपद चम्पावतशिक्षा

जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में ‘संस्कृति’ ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें -
संस्कृति, रचित शक्टा एवं आयुष्मान सोराड़ी

चम्पावत। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से संस्कृत देवभाषा के प्रचार-प्रसार और बाल प्रतिभा विकास के लिए जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें केवीएस चम्पावत की कक्षा दो की छात्रा संस्कृति ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं उदयन इंटरनेशनल स्कूल चम्पावत के कक्षा पाँच के छात्र रचित शक्टा ने द्वितीय व मुक्ता मैमोरियल होली विज्डम एकेडमी लोहाघाट के कक्षा पांच के आयुष्मान सोराड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आयोजित की गई। जिसमें एकल मंत्र, स्तोत्र, गीता श्लोक, संस्कृत गीत, संस्कृत वन्दना, प्रतियोगिताएं हुई। जनपदीय संयोजक हरीश चन्द्र गहतोड़ी ने बताया कि जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम रही संस्कृति को 2100 रुपये, द्वितीय रहे रचित शक्टा को 1500 रुपये तथा तृतीय रहे आयुष्मान सोराड़ी को 1000 रुपये की पुरस्कार धनराशि सहित डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। जबकि नैना शक्टा व लक्षित गहतोड़ी को 500- 500 रुपये की सांत्वना धनराशि भी दी जायेगी। कार्यक्रम संयोजक हरीशचन्द्र गहतोड़ी व सह संयोजक डॉ. हरिशंकर गहतोड़ी ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति, शिक्षा और संस्कारों से जोड़ने के साथ ही सनातन संस्कृति को समृद्ध करना है। मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित, डीईओ डीएस राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट आदि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है।