सरस आजीविका मेला: ऐपन व रंगोली प्रतियोगिता में उजमा व सिमरन ने बाजी मारी
टनकपुर। यहां चल रहे ‘सरस आजीविका मेले‘ के चौथे दिन बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऐपन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अनेक अद्भुत व मनमोहक कलाकृतियां बनाई गई। प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उजमा प्रथम, सोनम द्वितीय, गीता चंद्र तृतीय व प्रियंका राणा सांत्वना में रहे। साथ ही ओपन प्रतियोगिता में सिमरन, निकिता चंद, गंगा व लक्ष्मी चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के विजेता रहे।
इसके साथ ही विश्व जल दिवस के अवसर पर पेयजल निगम व जल संस्थान के तत्वाधान में जल बचाव के संबंध में जल गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल यूनुस द्वारा जनपद में संचालित समस्त जल जीवन मिशन की योजनाओं, जल संरक्षण, जल गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी देते हुए समस्त उपस्थित महानुभव जनप्रतिनिधियों को ‘जल शपथ‘ दिलाई गई। साथ ही जनपद में स्थापित NABL लैब की जानकारी भी दी गई। जिसमें कोई भी व्यक्ति पानी के सैंपल की गुणवत्ता जांच निशुल्क करवा सकता है।
अधिशासी अभियंता पेयजल निगम वीके पाल, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा जल की बचत करना, आवश्यकता अनुसार जल उपयोग करना तथा जल की बर्बादी को रोकने हेतु कहा गया व जल ही जीवन है के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया व ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल को व्यर्थ ना बहाने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित निधि संस्था के निदेशक डॉ. सुशील पांडे द्वारा विश्व जल दिवस की अवधारणा उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग द्वारा लेमन रेस का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।