उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के 1,544 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा, इतने अभ्यर्थी हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में रविवार को सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा कराई गई। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। परीक्षा के लिए कुल रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 88.70 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के तहत सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती की इच्छा रखने वाले हजारों अभ्यर्थियों ने रविवार को लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक अध्यापक के खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाई गई थी। दरअसल सहायक अध्यापक पद के लिए इसी साल मार्च महीने में विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

प्रदेश में कुल 1,544 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसे पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तैयारियां की गई थी। राज्य भर में इसके लिए सभी 13 जनपदों में कुल 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रविवार को सुबह 11 बजे से दिन में 1 बजे तक परीक्षा का समय रखा गया था।
सहायक अध्यापक पद के लिए 51,544 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। हालांकि परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गई थी। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।

Ad