सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया पीएम अन्नोत्सव कार्यक्रम का विरोध

चम्पावत। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने सोमवार को भी मानदेय और कमीशन की मांग को लेकर काला फिता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही के सरकार की ओर से चलाई अन्नोत्सव कार्यक्रम का विरोध भी किया। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बाराकोट, लोहाघाट और पाटी में आएफसी गोदाम के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को लोहाघाट में समिति के उपाध्यक्ष राजीव मुरारी के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री अन्नोत्सव कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मानदेय और कमीशन की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार की ये योजना सफल नहीं होगी। उन्होंने हड़ताल और कार्य बहिष्कार जारी रखने का एलान किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में बसंत बल्लभ राय, हरीश चन्द्र जोशी, लाल सिंह, सुरेश चन्द्र जोशी, चन्द्रमोहन जोशी, बसंत राम, सतीश बगौली, हरीश पांडेय आदि शामिल रहे।

