चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ऑरेंज अलर्ट के चलते 14 अगस्त को बंद जिले के स्कूल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त, 2025 को अपराह्न 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14 अगस्त, 2025 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भरी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना (ऑरेंज अलर्ट) व्यक्त की गयी हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी तथा जनपद में हो रही लगातार वर्षा से जनपद अन्तर्गत नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत डीएम मनीष कुमार ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत चम्पावत अन्तर्गत (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी का संचालन दिनांक 14-08-2025 (गुरुवार) को बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करने, यदि कोई विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Ad