जनपद चम्पावत

वैज्ञानिकों ने कहा कृषि की नवीन तकनीक व पद्यतियां हैं किसान के विकास का आधार, रीठासाहिब में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के रीठा साहिब क्षेत्र में उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद द्वारा ’’ बेमौसमी सब्जियों की उपयोगिता एवं उत्पादन’’ विषय पर चलाये गये दो दिवसीय कार्यशाला का आज बुधवार को समापन किया गया। क्षेत्र में कार्य कर रही प्रयास संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला से क्षेत्र के किसान काफी हद तक लाभान्वित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को परंपरागत खेती से इतर नवीन तकनीकों तथा पद्यतियों से युक्त खेती के लिए बढावा देना था। उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद की ओर से परिषद के उद्यान प्रभारी अनुज कुमार एवं सचिन शर्मा ने परिषद के उद्देश्यों तथा किसानों के हितों में किये जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान चिम्योली कुशल सिंह कुंवर रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए इस प्रकार की जागरूकता वाली कार्यशालाओं की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और किसानों से आह्वान किया कि वे इस तरह की कार्यशालाओं में बढ़चढ़ कर भाग लें। कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी द्वारा परिषद द्वारा चलाये जा रहे इस प्रकार के कार्यो की सराहना करते हुए कृषि विभाग के अन्तर्गत किसानो के लिए आने वाली सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही इन योजनाओ में सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी तथा इसे प्राप्त करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उद्यान विभाग की ओर से आये अधिकारियों द्वारा बेमौसमी सब्जियो के उत्पादन मेें पाॅली हाउस की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी तथा अवगतस कराया कि सरकार द्वारा किसानों को बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन में जोर देने के उद्देश्य से 80 से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी पाॅली हाउस के लिए दी जा रही है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र्र बोहरा द्वारा किसानों को आमदनी बढाने में बेमौसमी सब्जियों की उपयोगिता पर बल दिया तथा सभी से आग्रह किया कि पारंपरिक खेती के साथ हमें लाभ अर्जन की दृष्टि सेे पाॅली हाउस में उत्पादन को बढावा देना चाहिए। जैविक खेती पर लम्बे समय से कार्य कर रहे जितेन्द्र गिरी द्वारा किसानों को बताया कि यदि हमें अपनी आने वाली पीढी को खुशहाल देखना है तथा स्वस्थ देखना है तो सभी को कैमिकल फर्टिलाइजर तथा अन्य रसायनों का त्याग करना पडेगा तथा सभी से इस ओर प्रयास करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन परिषद के तकनीकी अधिकारी जितेन्द्र सिंह बोहरा द्वारा उपस्थित लोगों का आभार जताया। साथ ही प्रयास संस्था के प्रयासों की सराहना की। संचालन सुभाष बडेला ने किया। कार्यक्रम में प्रयास संस्था के संजय बोहरा, नरेन्द्र, सुरजीत, त्रिलोक समेत तमाम काश्तकार उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड