टनकपुर

शारदा बैराज के समीप स्कूटी सवार हुआ घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नेपाल से टनकपुर को आ रहा एक अधेड़ व्यक्ति शारदा बैराज के समीप स्कूटी रपटने के चलते घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम ललित बताया जा रहा है। उसकी उम्र 40 साल है। वह मेन मार्केट टनकपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसकी स्कूटी सड़क पर घूम रहे लावारिश जानवर को बचाने के प्रयास में रपट गई थी। घायल को उप जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां से उसे रेफर किया गया। डॉ.उमर ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर और हाथ में गंभीर चोट है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।