चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

देवदार वनी में हुए अतिक्रमण पर एसडीएम ने जताई नाराजगी, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने लोहाघाट डाक बंगले की देवदार वनी में हो रहे अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी जताते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी व वन विभाग को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम नीतू डांगर ने देवदार वनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जंगल में अतिक्रमण पाया। मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई कहा क्षेत्र में जंगलों व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में प्रशासन का बुलडोजर मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण पर चल सकता है।

Ad