जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि में नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने मंदिर समिति के साथ बैठक की

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदीय नवरात्र में मां पूर्णागिरि में लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन व मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें नवरात्रि पर होने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। प्रथम नवरात्रि से ही मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाते हैं। इसके मद्देनजर बैठक में उप जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के साथ पेयजल, विद्युत, मेला वॉलिंटियर्स, सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। सड़क दुरुस्त रखने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। एसडीएम कफल्टिया ने बताया कि नवरात्र में मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले को लेकर बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। संबंधित विभागों के अधिकारियों को 24 सितंबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेने के निर्देश दिए गए। बैठक में मंदिर समिति व जिला पंचायत की ओर से वॉलिंटियर्स एवं सफाई कर्मचारियों की तैनाती के लिए सहमति बनाई गई। सीओ अविनाश वर्मा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व मेले को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाए जाने के साथ ही एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवी का सहयोग लेने की बात कही गई। तय हुआ कि शनिवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा । बैठक में मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, तहसीलदार प्रभारी पिंकी आर्य, सीएमएस घनश्याम तिवारी, सीओ अविनाश वर्मा, जल संस्थान बहादुर सिंह कुवार्बी, पीडब्ल्यूडी तनुजा देव आदि मौजूद रहे।

Ad