चंपावतटनकपुरनवीनतम

एसडीएम ने सिंचाई विभाग व आर्मी अफसरों के साथ किया बंद पड़े नालों का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मानसून सत्र से पहले ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। एसडीएम आकाश जोशी ने टनकपुर बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित सैनिक छावनी के समीप बंद पड़े नालों का आर्मी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ
निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों सभी बंद नालों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब हो कि लंबे समय से नालों की सफाई न होने की वजह से टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में बरसात के दिनों में पानी आसपास के गांवों में घुस जाता है। जिससे गांव जलमग्न हो जाते हैं। उनकी फसलों आदि को खासा नुकसान पहुंचता है। लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार बरसात में ऐसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। इसी को लेकर सोमवार को सेना, राजस्व एवं सिंचाई विभाग की टीम ने एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बंद पड़े नालों का संयुक्त निरीक्षण किया और उन्हें खोलने के निर्देश दिए।

एसडीएम आकाश जोशी नें बताया आज सेना, राजस्व और सिंचाई विभाग के साथ बंद पड़े बरसाती नालों का निरीक्षण किया गया। बताया कि 15 दिनों के भीतर बंद पड़े नालों को खोले जाने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान सेना के उपकमान अधिकारी ले. कर्नल निमिष सांब्याल, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव सहित अन्य विभागीय लोग उपस्थित रहे।

Ad