जनपद चम्पावतटनकपुर

एसडीएम कफल्टिया ने तलियाबांज में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शनिवार को उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) हिमांशु कफलटिया की अध्यक्षता में ग्राम तलियाबाज में एक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम ने विभिन्न विभागों एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान राजस्व विभाग ने गांव के 15 व्यक्तियों को आपदा राहत के चेक बांटे।

Ad


जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों व हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल के उच्चीकरण की मांग उठाई। साथ ही ग्रामीणों ने अवगत कराया कि वर्तमान में आसपास के छह गांवों के बच्चों को हाई स्कूल के बाद पढ़ाई के लिए सूखीढांग पैदल जाना होता है। या फिर उन्हें टनकपुर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के समक्ष पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, आंगनवाड़ी, टीकाकरण, कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास आदि से संबंधित समस्याओं को भी उठाया। जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ शिकायतों का मौके पर त्वरित निस्तारण किया गया। कुछ को उच्च स्तरों पर निस्तारण हेतु अग्रसारित किया जाएगा। जनसुनवाई के बाद उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत तालियाबांज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल, राशन की दुकान व आंगनबाड़ी केद्र का भी निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में राजस्व, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग, उद्यान, कृषि, सहकारिता, बिजली, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों के अतिरिक्त ग्राम प्रधान नौलापानी उपस्थित रहे।

Ad