टनकपुरनवीनतम

बड़ी खबर : जीरो जोन बना पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर का 100 मीटर का दायरा

ख़बर शेयर करें -

मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर का 100 मीटर का क्षेत्र जीरो जोन बनाया गया है। मेला मजिस्ट्रेट टनकपुर के एसडीएम सुंदर सिंह ने ये आदेश जारी किए हैं। जीरो जोन बनाए जाने के बाद इस दायरे में सिर्फ पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां ही हो सकेंगी। किसी भी तरह की गैर धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। सीढिय़ों से मुख्य मंदिर तक के हिस्से में दुकान या कोई कारोबारी गतिविधियां नहीं की जा सकेंगी। ये आदेश तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने पर लगने वाले जाम और असुविधा की वजह से जारी किया गया है। एसडीएम की ओर से जारी आदेश में भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक धार्मिक भजन को छोड़कर किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। एसडीएम ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भैरव मंदिर क्षेत्र में आज होगा भंडार
मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है। सरकारी मेला निपटने के दो दिन बाद करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए। वहीं मंदिर समिति रविवार सुबह नौ बजे से भैरव मंदिर क्षेत्र में भंडारा का आयोजन करेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि मेले के शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के बाद ये आयोजन कराया जा रहा है।