टनकपुर

नवरा​त्र के पूर्णागिरि मेले को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील सभागार में आज उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में आगामी शारदीय नवरात्रि में पूर्णागिरि धाम में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ही मंदिर समिति, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने पूर्णागिरि धाम में शारदीय नवरात्र में होने वाले दस दिनी मेले को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्य दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं को कोरोनो के टीके की दोनों डोजे लगी हैं, उन्हें प्रमाण पत्र लाना होगा। वहीं जिन्होंने डोने डोजे नहीं लगाई हैं, उनको आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। जिन श्रद्धालुओं ने टीके की एक डोज लगाई होगी, उनका बॉर्डर पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि शाम को सात बजे से सुबह पांच बजे तक बूम से लेकर मुख्य मंदिर तक का आवागमन बंद रहेगा। रात्रि आठ बजे बाद टनकपुर से आगे को वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। बगैर परमिट के वाहन पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में नहीं चलेंगे। बगैर परमिट वाहन चलता मिला तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी। ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। मंदिर क्षेत्र में नशीले पदार्थों व मांस पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ने कहा कि मंदिर क्षेत्र में कोई भंडारा नहीं लगाया जाएगा। अगर मंदिर समिति भंडारा लगाना चाहे तो ठुलीगाड़ के समीप भंडारा लगा सकती है। मंदिर समिति ने पूर्णा​गिरि धाम क्षेत्र में मेडिकल टीम तैनात करने की मांग उठाई। साथ ही काली मंदिर और मुख्य मंदिर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई। एसडीएम ने बताया कि ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक केवल 30 वाहन संचालित करने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि शाम छह बाद बूम से पैदल यात्रा पर रोक रहेगी। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय, सीओ अविनाश वर्मा, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, एआरटीओ रश्मि भट्ट, जिला पंचायत के एएमए राजेश कुमार, लोनिवि के एई केपीएस बिष्ट, जल संस्थान के जेई बीआर कुवार्बी, सीएमएस डॉ एचएस ह्यांकी, हितेश जोशी, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad