टनकपुर

टनकपुर: ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान, जानें उठा रहे हैं कौन सी मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आमबाग ज्ञानखेड़ा संपर्क मार्ग निर्माण कार्य लंबे समय बाद भी ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने 20 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

मालूम हो कि एनएच 125 से लगे ज्ञानखेड़ा से आमबाग स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज तक लगभग 2 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से उठाते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। मार्ग निर्माण की मांग को मुखरता से उठाने के लिए आमबाग ज्ञानखेड़ा मार्ग निर्माण संघर्ष समिति भी गठित की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015 में तत्कालीन विधायक हेमेश खर्कवाल के प्रयासों से इस मार्ग पर आरबीएम बिछाया गया था, लेकिन उसके बाद कोई भी काम नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2019 में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का भी ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने बहिष्कार को वापस ले लिया था। इधर संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन चन्द्र आर्या, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द, ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान नरी राम, आमबाग की ग्राम प्रधान मोहनी चन्द, छीनीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी, मोहनपुर की ग्राम प्रधान राधिका चन्द, बीडीसी सदस्य गीता सेठी, पूर्व ग्राम प्रधान कमला चन्द, पुष्पा विश्वकर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य हरिओम सेठी, मीरा पंत, भीम चन्द, उदय सिंह बिष्ट, गोवर्धन पंत, सतीश चन्द, एडी पंत, हयात सिंह बिष्ट आदि ग्रामीणों ने कहा है कि इस मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर 20 अप्रैल को क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा इसी मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को भी अवगत करा दिया है।