जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर व बनबसा में दीपावली पर्व की व्यवस्थाओं को एसडीएम ने ली बैठक, रूट प्लान तय किया, जानें क्या है टनकपुर नगर का रूट प्लान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर व बनबसा नगर में दीपावली पर्व पर व्यवस्थाएं बनाने को लेकर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने आज तहसील परिसर में विभागीय अधिकारियों व व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पर्व के दौरान तीन दिनों तक व्यवस्थाएं बनाने को लेकर चर्चा की। साथ ही रूट प्लान भी तय किया।
बैठक में तय हुआ कि टनकपुर में पटाखा बाजार गांधी मैदान में लगेगी। वार्ड नंबर एक में पीएनबी बैंक से खन्ना चौराहे तक फुटपाथ में सब्जी की दुकानें लगेंगी। त्यौहारी सीजन की दुकानें चड्ढा चौक से तुलसीराम चौराहे तक लगेंगी। इस दौरान नगर में दो पहिया तथा चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बनबसा में पटाखा बाजार भजनपुर इंटर कॉलेज में लगेगी। पाटनी तिराहे से मीना बाजार की ओर फल सब्जी और त्यौहारी सीजन की दुकानें लगेंगी। पटाखों की दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को दस्तावेज पूर्ण कर लाइसेंस बनवाने को कहा गया। बैठक में फायर सर्विस टनकपुर को पटाखा बाजार में अग्निशमन की व्यवस्थाएं करने के साथ ही जरूरी ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। यूपीसीएल के अधिकारियों को पटाखा बाजार के समीप विद्युत व्यवस्था को समय से दुरुस्त करने की निर्देश दिए। नगरपालिका टनकपुर व नगर पंचायत बनबसा के अधिकारियों को नगर की विद्युत व्यवस्था समेत नगर की सजावट व साफ सफाई दुरस्त को कहा गया। बैठक में तहसीलदार पिंकी आर्या, आरटीओ सुरेंद्र कुमार, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, प्रभारी ईओ बसंतराज चंद, जेई नगर पालिका लक्ष्मण सिंह बोहरा, ईओ बनबसा प्रियंका रेंखवाल, फायर इंचार्ज, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, अंकित अग्रवाल, मोहित गड़कोटी, परमजीत सिंह, लघु व्यापार संघ समशुल हसन, मुस्तफा हसन आदि मौजूद रहे।

दीपावली मेले पर तीन दिवसीय नगर में यातायात व्यवस्था हेतु रूट प्लान

टनकपुर में राजा राम चौक से चड्ढ़ा चौक की ओर प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहन गुप्ता रेडियो के समीप बनी गली में पार्क होंगे। चारपहिया वाहन राजाराम चौक से प्रवेश करते हुए सीधे नगरपालिका के समीप बने फुटपाथ के ऊपर या पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे के आवास से राजश्री होटल संपर्क मार्ग पर पार्क होंगे।

सीमेंट रोड से मोतीराम चौराहा या गांधी मैदान चौराहा में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहनों के लिए शुक्ला पैथोलॉजी लैब के समीप बनी गली और विक्की टी स्टॉल के समीप बनी गली पर दोपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे। चारपहिया वाहनों के लिए नेहरू पार्क के समीप बने पुराने ईओ आवास पर खाली भूमि पर वाहनों की पार्किंग बनाई गई है।

धामी चौराहे से तुलसीराम चौराहे की ओर प्रवेश करने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन तुलसीराम चौराहे पुरानी टंकी से होते हुए खन्ना चौराहे पर दोनों फुटपाथ में पार्क कर सकते हैं।

नगर में प्रवेश करने वाले लोडिंग अनलोडिंग वाहनों का प्रवेश सुबह 7:00 बजे से सुबह 9:00 तक होगा। सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कोई भी लोडिंग अनलोडिंग वाहनों का प्रवेश नगर में वर्जित रहेगा। शाम 9 बजे से सुबह 8 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग का कार्य जारी रहेगा।

टुक टुक वाहन राजाराम चौराहे से शास्त्री चौक होते हुए चड्ढा चौक या नगर पालिका संयुक्त चिकित्सालय और प्रवेश करेंगे।

पाठक तिराहे से मोतीराम चौराहे और गांधी मैदान की और प्रवेश करने वाले टुक टुक सीधे पोस्ट आफिस से नगर पालिका होते हुए चड्ढ़ा चौक से रोडवेज और सीमेंट रोड पर प्रवेश करेंगे।

धामी चौराहे से तुलसीराम चौराहे तथा खन्ना तिराहे पर प्रवेश करने वाले टुक टुक नेहरू पार्क संपर्क मार्ग से होते हुए गांधी मैदान और पोस्ट ऑफिस होते हुए नगर पालिका और फिर चड्ढा चौक से रोडवेज तथा सीमेंट रोड की और प्रवेश करेंगे।