उत्तराखण्डस्वास्थ

प्रदेश में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत, ऋषिकेश एम्स में पांच नए संक्रमित मिले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) ऋषिकेश में एक 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। मंगलवार को संस्थान में ब्लैक फंगस के पांच नए मामले सामने आए हैं। एम्स में अब तक ब्लैक फंगस के 30 केस मिल चुके है। इसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ निवासी एक 72 वर्षीय कोविड संक्रमित महिला को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान महिला में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को महिला का तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसकी मौत हो गई। यह प्रदेश में संक्रमण से दूसरी मौत है। इससे पहले देहरादून निवासी एक 36 वर्षीय युवक भी ब्लैक फंगस का शिकार बन चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डा. अमित त्यागी ने बताया कि अब तक मिले संक्रमितों में उत्तराखंड के 17 और उत्तरप्रदेश के 13 मरीज शामिल हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। डा. अमित त्यागी ने बताया कि एक संक्रमित को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 18 संक्रमितों की सर्जरी भी की गई है। उन्होंने बताया कि इस समय ब्लैक फंगस केयर सेंटर में 27 संक्रमित भर्ती हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड